डूंगरपुर. जिले में बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन 'आशा' अभियान के तहत मंगलवार को चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम ने बिछीवाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई की. जिसमें टीम ने दो होटलों पर काम कर रहे 8 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भरत भट्ट ने बताया कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बाल श्रम की सूचना मिलने पर मंगलवार को संयुक्त टीम ने लेहणा स्थित जय चित्तौड़ होटल पर दबिश दी. इस दौरान होटल पर 5 बाल श्रमिक काम करते हुए मिले, जिन्हें टीम ने रेस्क्यू किया. वहीं धामोद गांव में रक्षा रिसोर्ट पर भी काम करने वाले 3 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया. सभी 8 बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें संप्रेषणगृह भेजने के निर्देश दिए गए.