डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के वस्सी गांव में ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने 7वीं कक्षा के एक छात्र को कुचल दिया. जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. छात्र स्कूल के दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाकर घर लौट रहा था तभी और यह दुर्घटना हुई.
पढ़ेंःभोपालगढ़ में दो बाइकों में भिड़ंत, तीन युवकों की मौत
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार वस्सी पंचायत के माला बावसी निवासी 14 साल का प्रवीण कटारा शनिवार को अपने स्कूल के दस्तावेजो की फोटोकॉपी करवाने के लिए घर से निकला था.
7वीं कक्षा के छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला फोटोकॉपी के बाद वह वापस घर लौट रहा था इस दौरान वस्सी गांव के पास पर मूल्य की घांटी में ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर के टायर के नीचे कुचलने के कारण प्रवीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जमकर आक्रोश जताया. घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आक्रोशित लोगों से समझाइश के बाद पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवायाय.
पढ़ेंःपिता की कुदाल से हत्या करने वाला आरोपी बेटा 48 घंटे में गिरफ्तार, खेत में काम के दौरान हुआ था विवाद
जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. मृतक छात्र सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था.