राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः विदेश से लौटे 77 भारतीय, चिकित्सा विभाग कर रहा निगरानी

डूंगरपुर जिले में विदेश से लौटे 77 लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है. सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, जिसे लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है और हर आने-जाने वाली पर निगरानी रखते हुए उनकी स्क्रिनिंग की जा रही है.

डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
विदेश से लौटे 77 भारतीय

By

Published : Mar 15, 2020, 11:51 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, जिसे लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है और हर आने-जाने वाली पर निगरानी रखते हुए उनकी स्क्रिनिंग की जा रही है. जिले में विदेश से वतन लौटे ऐसे ही 77 लोगों की विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं चिकित्सा विभाग ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है.

विदेश से लौटे 77 भारतीय

बता दें, कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह ने बताया कि जिले के सीमलवाड़ा में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की अफवाह फैलाई जा रही है. एडीएम ने ऐसी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, कि जिले में कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया है. ऐसी तमाम अफवाह झूठी है.

पढ़ेंःमध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल के लिए रवाना

एडीएम कृष्णपाल सिंह ने बताया, कि पिछले कुछ दिनों में खाड़ी और अन्य देशों से सीमलवाड़ा क्षेत्र में 77 लोग पहुंचे हैं. उन पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है. एहतियात के तौर पर आशा सहयोगिनी रोजाना इन 77 लोगों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है, लेकिन इनमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले है. एडीएम कृष्णपाल सिंह ने लोगों से अफवाहों और झूठी खबरों पर ध्यान नहीं देने के साथ कोरोना वायरस से संबंधित एहतियात बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details