डूंगरपुर.जिले के पालवड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 70वा वन महोत्सव मनाया गया. साथ ही कार्यक्रम में वन क्षेत्र के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान भी किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जय यादव, अध्यक्ष विधायक गणेश घोघरा, विशिष्ट अतिथि उपवन संरक्षक डॉ.एस सरथ बाबू रहे. अतिथियों का स्वागत एसीएफ फुरकान खत्री ने किया.
विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि हम हर साल पेड़ लगाते हैं, और उनकी सुरक्षा भी करते हैं. इसी तरह भावी पीढ़ी को भी चाहिए कि वन सुरक्षा और वनों के संवर्धन के लिए काम करें. एसपी जय ने कहा कि जब तक छोटे बच्चों में पेड़-पौधों की सुरक्षा का भाव नहीं आएगा. तब तक इस तरह के आयोजन औपचारिक बनकर रह जाएंगे. एसीएफ खत्री ने कहा कि पेड़-पौधे बादलों के लिए रोड का काम करते हैं. जहां पेड़ होते हैं, बादल खींचे चले आते हैं और बारिश कर समृद्धि का कारण बनते है.