डूंगरपुर. देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. कोरोना की ड्राई रन के साथ ही अब प्रशासन और चिकित्सा विभाग आखरी तैयारियों में जुटा है. 16 जनवरी को पहले दिन डूंगरपुर जिले में 700 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीनेशन दिया जाएगा. इसके लिए जिले में 7 केंद्र बनाए गए है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. पहले दिन 7 चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन लांच की जाएगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज से जुड़े श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल, सागवाड़ा में उपजिला अस्पताल को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर, गलियाकोट, साबला, बिछीवाड़ा और दामड़ी में भी वैक्सीन लांच की जाएगी.
सीएमएचओ ने बताया कि इन सातों चिकित्सा संस्थानों पर पहले दिन 100-100 यानी कुल 700 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद प्रथम चरण में रजिस्टर्ड अन्य चिकित्सा कार्मिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. डूंगरपुर जिले में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रथम चरण में 10 हजार 262 स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.