डूंगरपुर.डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार फैल रहा है और कई मामले भी सामने आ रहे है. डुंगरपुर जिले में पिछले 12 घण्टों में 7 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है. इन सभी मरीजों की मौत जिला कोविड अस्पताल में हुई है, जो जिले के विभिन्न गांवो से है.
अस्पताल में मरीजों की मौत लगातार हो रही है, हालांकि आंकड़ा कुछ कम हुआ है, लेकिन इससे अस्पताल में गमगीन माहौल बना हुआ है. इनमें अधिकतर लोगों की मौत फेफड़ो में संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण बताई जा रही है.
वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 92 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवो से संक्रमित केस आये हैं. वहीं डूंगरपुर जिले में राहत की खबर आई है. जिले में आज 473 संक्रमित मरीज ठीक हुए है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में रिकवर हुए मरीजो से जिले में सुकून मिला है.