डूंगरपुर.जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े में तेजी से वृद्धि हो रही है. साथ ही डूंगरपुर में शुक्रवार को 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया है. वहीं पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शुक्रवार दोपहर को 238 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें से 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सात पॉजिटिव केस में से 4 महिलाएं भी इसमे शामिल हैं, जबकि 3 पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं डॉ. डामोर का कहना है कि पॉजिटिव मरीजों में से 5 केस शहर के प्रतापनगर कॉलोनी से आए हैं और एक हरिओम नगर, एक माणकचौक से आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रताप नगर से पांच पॉजिटिव केस हैं, जिसमें से 4 एक ही परिवार से हैं. इसमें 3 महिलाए और एक 50 वर्षीय प्रौढ़ है.