राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में सोमवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 467 पर - Corona virus news dungarpur

डूंगरपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. सोमवार को आई रिपोर्ट में सुबह 4 और शाम को 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब प्रशासन इन सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गया है.

Corona virus news Dungarpur, कोरोना वायरस न्यूज डूंगरपुर
डूंगरपुर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 6, 2020, 8:53 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद शाम को आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना केस सामने आये हैं. 3 पॉजिटिव केस में से 2 मरीज डूंगरपुर शहर के निवासी है, तो वहीं एक गामडी देवल गांव से सामने आया है.

जिले में सोमवार को एक दिन में 7 नए कोरोना मरीज आए हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया की मेडिकल कॉलेज से शाम को 203 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 3 मरीज सामने आये है, जबकि इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में भी चार मरीज आए थे. शाम को आई रिपोर्ट में डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर और जय हिन्द नगर से एक-एक मरीज पॉजिटिव मरीज आए हैं, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.

पढ़ें-सर्वाधिक कोरोना केस के साथ पहले झेली फजीहत, अब मॉडल बन 'रामगंज' आया चर्चा में

शिवाजी नगर निवासी युवक एक फाइनेंस कंपनी का कार्मिक है, जिसका कलेक्ट्री रोड पर फाइनेंस का काम है. ऐसे में युवक के वहीं पर संक्रमित होने का अंदेशा है तो वहीं शहर के जय हिन्द नगर निवासी महिला है जो मांडवा सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन है. इधर, तीसरा मरीज गामडी देवल निवासी है जो की कुछ दिन पहले ही कुवैत से आया था. शाम को 3 पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई है.

पढ़ें-पाली में कोरोना विस्फोट, एक साथ 81 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना मरीजों को डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से कंटेंमेंट और बफर जोन बनाकर सर्वे का कार्य करवाया जाएगा. इधर, डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 467 पंहुच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details