राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः Corona के 7 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 487 - डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव

डूंगरपुर जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में शनिवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 487 तक पंहुच गया है.

Dungarpur Corona News, Dungarpur News
डूंगरपुर जिले में 7 नए कोरोना केस

By

Published : Jul 11, 2020, 9:42 PM IST

डूंगरपुर. जिले में धीमी रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से शनिवार को दो रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कुल 7 पॉजिटिव केस आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि सुबह के समय 83 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बिछीवाड़ा ब्लॉक के नवलश्याम गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है.

बिछीवाड़ा ब्लाक सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इसी तरह मेडिकल कॉलेज से शाम के समय 99 सैंपल की रिपोर्ट आई हैं, जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसमें से डूंगरपुर शहर से 4 पॉजिटिव मरीज आए हैं, जो शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 2, जयहिंद नगर से एक और आदर्श नगर से एक कोरोना पॉजिटिव आया है.

पढ़ें-पुलिस स्टेशन तक पहुंचा कोरोना, पाली के 13 थानों में गिरफ्तार आरोपी निकले पॉजिटिव

इसके अलावा डूंगरपुर ब्लॉक के वस्सी खास गांव से एक ही परिवार के 2 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनके परिवार में पिछले दिनों ही बेटे की शादी का कार्यक्रम था और इसके बाद पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. गांव में चिकित्सा विभाग की टीमें पंहुच चुकी हैं और सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 487 तक पंहुच गई है, हालांकि 411 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details