डूंगरपुर. जिले में धीमी रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से शनिवार को दो रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कुल 7 पॉजिटिव केस आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि सुबह के समय 83 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बिछीवाड़ा ब्लॉक के नवलश्याम गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है.
बिछीवाड़ा ब्लाक सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इसी तरह मेडिकल कॉलेज से शाम के समय 99 सैंपल की रिपोर्ट आई हैं, जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसमें से डूंगरपुर शहर से 4 पॉजिटिव मरीज आए हैं, जो शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 2, जयहिंद नगर से एक और आदर्श नगर से एक कोरोना पॉजिटिव आया है.