डूंगरपुर.लॉकडाउन 5.0 कई रियायतों के साथ शुरू हुआ है. बुधवार को डूंगरपुर जिले में रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. ट्रैवल के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए डूंगरपुर से उदयपुर और बांसवाड़ा जिले के लिए रोडवेज का संचालन शुरू किया गया है.
प्रत्येक बस को सेनेटाइज करने के बाद ही यात्रियों को बैठाया जा रहा है डूंगरपुर जिले में 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद से रोडवेज बस सेवा बंद कर दी गई थी. इसके बाद डूंगरपुर जिला रेड जोन में होने के कारण यहां बसों को शुरू करने की मंजूरी नहीं मिली, लेकिन अब लॉकडाउन 5.0 में डूंगरपुर से दूसरे जिलों में शुरुआती तौर पर 7 बसों का संचालन शुरू किया गया है.
पढ़ें:बाइक सवार तीन लोगों को कंटेनर ने कुचला, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
डूंगरपुर रोडवेज के ट्रैफिक कन्ट्रोलर राजेश शर्मा ने बताया कि अभी डूंगरपुर बस स्टैंड से उदयपुर के लिए 4 और बांसवाड़ा के लिए 3 बसों का संचालन शुरू किया गया है. इसमें सवारियों को लेकर जारी विशेष गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है. प्रत्येक बस को सैनिटाइज करने के बाद ही यात्रियों को बैठाया जा रहा है. वहीं यात्रियों की ओर से बस स्टैंड पर टिकट लेने के दौरान उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि इससे पता चल सके कोई व्यक्ति बीमार या संक्रमित तो नहीं है.
पढ़ें:अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत
इसके अलावा बस में प्रत्येक सवारी को मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करवाई जा रही है. प्रारंभिक तौर पर अभी 7 बसें ही चलाई जा रही है, लेकिन यात्री भार बढ़ने पर जरूरत के अनुसार परमिशन लेकर बसों का संचालन किया जाएगा. बुधवार को पहले दिन बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही.