डूंगरपुर.पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से मतदान केंद्रों पर लगी लाइनें दिनभर जारी रही. वहीं शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लेकिन पोलिंग ऑफिसर ने 5 बजते ही गेट बंद कर दिए. ऐसे में जो लोग मतदान केंद्रों में पंहुच चुके थे, उनका मतदान जारी है और लोग अपने वोट के लिए इंतज़ार कर रहे हैं. डूंगरपुर जिले में पहले चरण के तहत 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा में 168 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है.
डूंगरपुर जिले के चारो पंचायत समितियों में शाम 5 बजे तक औसत 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. सीमलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 73.35 प्रतिशत, बिछीवाड़ा में 59.13 प्रतिशत, डूंगरपुर में 67.69 प्रतिशत और सागवाड़ा में 64.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी होने से मतदान जारी है. ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.
सेमलिया में वार्ड 3 के चुनाव अब कल