डूंगरपुर.जिले में प्रथम चरण के चुनाव के बाद उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अब तक 63 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.
63 उपद्रवी चढ़े पुलिस के हत्थे पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण की मतगणना के बाद जिले के चार ग्राम पंचायतों में उपद्रव हुए. इसके बाद पुलिस ने सभी घटनाओं में अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान छेड़ दिया. जिले के कोतवाली, सदर, बिछीवाड़ा और रामसागड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के दौरान कुल 63 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थाना पुलिस ने बिलड़ी ग्राम पंचायत में उपद्रव फैलाने वाले 4 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया था, जबकि 20 उपद्रवियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एक्शन में पुलिस, अब तक 70 से ज्यादा गिरफ्तार
कोतवाली थाना अधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया, कि 17 जनवरी की रात को सरपंच की मतगणना और 18 जनवरी की सुबह उपसरपंच की मतगणना के दौरान बिलड़ी गांव में कुछ लोगों ने मतदान केंद्र और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था. घटना में सरकारी और निजी वाहनों के शीशे टूटने के साथ कुछ लोग घायल भी हुए थे. इसी तरह रामसागड़ा थाना पुलिस ने जेलाणा पंचायत में मतगणना के दौरान उपद्रव फैलाने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रामसागड़ा पुलिस ने पूर्व सरपंच सहित करीब 150 लोगों के खिलाफ पथराव का केस दर्ज किया गया था.
पढ़ेंः डूंगरपुर: मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में लगे कार्मिकों ने लगाई नौकरी बचाने की गुहार
सदर थाना पुलिस ने भी धरपकड़ अभियान के तहत माथुगामड़ा पाल में मतदान केंद्र पर पथराव करने के मामले में 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना पुलिस ने भी करीब 100 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा बिछीवाड़ा पुलिस ने भी उपद्रवियों की गिरफ्तारी की है.
रामसागड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के दौरान जेलाणा में पथराव करने वाले पूर्व सरपंच मोहनलाल डमरा के पुत्र पवन के घर दबिश दी. पवन के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई्. पुलिस ने घर मे करीब 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है तो वहीं देशी महुआ शराब भी बरामद किया गया. बताया जा रहा है, कि यह शराब पंचायत चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई गई थी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.