डूंगरपुर.लॉकडाउन लागू होने के बाद डूंगरपुर में उत्तर प्रदेश के 310 लोग अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं. ये सभी पिछले एक महीने से लगातार अपने घर जाने की मांग कर रहे थे. इसी बात को लेकर बिछीवाड़ा के नाना भाई खांट छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में 62 लोगों ने मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. लेकिन, बुधवार शाम केंद्र सरकार की ओर से लोगों को उनके गृह राज्यों में जाने से संबंधित आदेश जारी होने के बाद अपनी हड़ताल तोड़ दी और खाना खा लिया. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बता दें कि अपनी हड़ताल के लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी इन 62 लोगों ने कुछ भी नहीं खाया था. इस दौरान प्रशासन की ओर से समझाइश के तमाम प्रयास भी फेल हो गए थे और ये लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे थे.