राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बिछीवाड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे UP के 62 लोगों ने तोड़ी भूख हड़ताल - break hunger strike

डूंगरपुर में घर भेजने की मांग को लेकर दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे उत्तर प्रदेश के 62 लोगों ने बुधवार देर शाम अपनी हड़ताल तोड़ दी. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बता दें कि अपनी हड़ताल के लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी इन 62 लोगों ने कुछ भी नहीं खाया था.

Dungarpur News, भूख हड़ताल खत्म
डूंगरपुर में 62 लोगों ने तोड़ी भूख हड़ताल

By

Published : Apr 30, 2020, 11:52 AM IST

डूंगरपुर.लॉकडाउन लागू होने के बाद डूंगरपुर में उत्तर प्रदेश के 310 लोग अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं. ये सभी पिछले एक महीने से लगातार अपने घर जाने की मांग कर रहे थे. इसी बात को लेकर बिछीवाड़ा के नाना भाई खांट छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में 62 लोगों ने मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. लेकिन, बुधवार शाम केंद्र सरकार की ओर से लोगों को उनके गृह राज्यों में जाने से संबंधित आदेश जारी होने के बाद अपनी हड़ताल तोड़ दी और खाना खा लिया. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

डूंगरपुर में 62 लोगों ने तोड़ी भूख हड़ताल

बता दें कि अपनी हड़ताल के लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी इन 62 लोगों ने कुछ भी नहीं खाया था. इस दौरान प्रशासन की ओर से समझाइश के तमाम प्रयास भी फेल हो गए थे और ये लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे थे.

पढ़ें:गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को दी घर जाने की अनुमति

इसके बाद सीईओ दीपेंद्र सिंह राठौड़, एएसपी रामजीलाल चंदेल, एसडीएम राजेश कुमार नायक, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत समझाइश के लिए पंहुचे. अधिकारियों ने लोगों से सरकार की ओर से दिए गए आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की और लोगों को जल्द उनके घरों पर भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद ही ये लोग माने और शाम को नाश्ता किया. वहीं, देर रात वार्डन हरिश्चंद्र मनात ने खाना बनवाया और इन लोगों ने खाना भी खाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details