डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहत की खबर आई है. ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन को 61 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सप्लाई मिल गई है. इनका ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर को कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में इंस्टॉल कर दिया गया है तथा आवश्यकता के अनुसार मरीजों को कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन दी जा रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में 80 बेड पर पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है. जिले में एक भी ऑक्सीजन रिफलिंग प्लान्ट नहीं होने से खाली हुए सिलेंडर को अन्य जिलों से भरकर लाने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन के आदेशों पर चिकित्सा विभाग ने 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की प्रक्रिया चला रखी है, लेकिन उपलब्धता नहीं होने के चलते डूंगरपुर जिले को अभी 61 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ही प्राप्त हुए हैं. इन कंसंट्रेटर को जिला कोविड अस्पताल और वसुंधरा विहार कोविड केयर सेंटर में इंस्टॉल किया गया है तथा आवश्यकता वाले मरीजों को कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन दी जा रही है.