राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत लिए गए 60 सैंपल, 30 में से 17 फेल - जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल

डूंगरपुर में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान अब अंतिम चरण में है. इस अभियान के तहत अब तक जिले में 60 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 36 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है, जिनमें से 17 सैंपल की रिपोर्ट फेल पाई गई है.

Dungarpur news, War for the Shuddha, actinon on adulteration
डूंगरपुर में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान

By

Published : Nov 13, 2020, 2:49 PM IST

डूंगरपुर. जिले में 26 अक्टूबर से शुरू हुआ 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान अब अंतिम चरण में है. अभियान के तहत अब तक 60 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 36 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. इन 36 सैंपल में से 17 सैंपल की रिपोर्ट फेल आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार परमार ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर, चिकित्सा विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय सहित अलग-अलग कस्बों में जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे.

डूंगरपुर में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान

सभी सैंपल जांच के लिए बांसवादस लेबोरेटरी भेजे जा चुके हैं. वहीं 36 सैंपल की रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें से 10 सैंपल अमानक, 4 सैंपल मिस ब्रांडेड और 3 सैंपल असुरक्षित पाए गए हैं. सीएमएचओ डॉ. परमार ने बताया इसमें चितरी क्षेत्र से सीताराम देशी घी का सैंपल लेकर 734 लीटर घी सीज किया था और इस लेब ने इस घी को खाने योग्य नहीं माना है. वहीं इसके अलावा फेल हुए ज्यादातर सैंपल तेल ओर घी के अथवा दूध और मावे से बने खाद्य पदार्थों के हैं.

यह भी पढ़ें-रतनपुर बॉर्डर पर ACB की कार्रवाई, अवैध वसूली करते परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक सहित 4 गिरफ्तार

परमार ने बताया कि जिन सैंपल की रिपोर्ट फैल आई है, उन दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है. ऐसे व्यापारी एक माह में अपील कर सकते हैं. अपील करने वाले व्यापारियों का सैंपल दोबारा जांच के लिए मैसूर भेजा जाएगा. वहीं जो व्यापारी अपील नहीं करता है, उसके लिए यह रिपोर्ट फाइनल रिपोर्ट होगी. साथ ही नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details