डूंगरपुर.जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 पॉजिटीव मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक की कोरोना से मौत हो गई है. बता दें कि शाम को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से 336 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है.
डूंगरपुर में पुलिस लाइन से एक कांस्टेबल सहित 6 पॉजिटिव मामले आए सामने मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 6 नए पॉजिटीव केस में से 5 डूंगरपुर शहर में अलग-अलग जगहों से पाए गए हैं. जासमें से एक पुलिस लाइन का जवान भी शामिल है. इसके अलावा शहर में संचालित मुस्कान संस्थान में कार्य करने वाली दो महिला कार्मिक भी कोरोना की चपेट में आई हैं.
इसी तरह शहर के रवींद्रनाथ टैगोर कॉलोनी और लालपुरा से भी एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों को डूंगरपूर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जिसके बाद चिकित्सा टीमें पॉजिटिव आए मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए हुए लोगों की सूची बनाने में जुट गई है, साथ ही उनके भी सैंपल लिए जाएंगे.
पढ़ें:डूंगरपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, साबला में 6 नए मामले आए सामने
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्कान संस्थान में पॉजिटिव आई दोनों महिलाओं के बच्चे भी संपर्क में आए हैं, तो उनकी भी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जाएगी. दूसरी ओर सागवाड़ा ब्लॉक के कराडा गांव से एक प्रौढ़ कोरोना पॉजिटिव आया है. इसी गांव से पूर्व में भी 20 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 757 तक पंहुच गया है.