डूंगरपुर.जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में कमी आई थी, लेकिन सोमवार सुबह डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से 3 डूंगरपुर शहर से हैं तो वहीं 2 सागवाड़ा क्षेत्र के वरसिंगपुर गांव और एक सागवाड़ा के राजपुर का मामला है. कोरोना पॉजिटिव आए इन मरीजों को अब डूंगरपुर कोविड 19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
वहीं, डूंगरपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव केस आते ही एक बार फिर प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग की हलचल तेज हो गई है. शहर में पुराना बस स्टैंड से एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आते ही उस क्षेत्र की दुकानों को बंद करवाया जा रहा है और कर्फ्यू की तैयारी चल रही है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे.