डूंगरपुर.जिले में पुलिस विभाग की ओर से चलाएं जा रहे ऑपरेशन आशा के तहत नन्हे हाथों को बालश्रम से मुक्त करवाया है. ऐसे में सोमवार को चाइल्ड लाइन की सूचना पर मानव तस्करी निरोधक सेल ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है.
जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को जिले के चिखली, कुआ और डूंगरपुर शहर में बालश्रम की शिकायत मिली थी. जिस पर चाइल्ड लाइन और मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने चिखली से 3 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. इसके अलावा कुआ से 2 बाल श्रमिकों और डूंगरपुर शहर से एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया गया है. छुड़वाए गए बाल श्रमिक दूकान, रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे.