राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः ऑपरेशन आशा के तहत मजदूरी करते 6 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त, स्कूल से जोड़ने के होंगे प्रयास - डूंगरपुर की खबर

डूंगरपुर पुलिस ने ऑपरेशन आशा के तहत सोमवार को कार्रवाई करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. वहीं चाइल्ड लाइन और पुलिस टीम ने सभी बाल श्रमिकों को मुक्त करवाते हुए जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. जहां से बाल कल्याण समिति ने सभी बाल श्रमिकों को बाल सम्प्रेषण गृह में रखने के निर्देश दिए है.

बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, Child workers made free
बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

By

Published : Mar 2, 2020, 8:35 PM IST

डूंगरपुर.जिले में पुलिस विभाग की ओर से चलाएं जा रहे ऑपरेशन आशा के तहत नन्हे हाथों को बालश्रम से मुक्त करवाया है. ऐसे में सोमवार को चाइल्ड लाइन की सूचना पर मानव तस्करी निरोधक सेल ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है.

बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को जिले के चिखली, कुआ और डूंगरपुर शहर में बालश्रम की शिकायत मिली थी. जिस पर चाइल्ड लाइन और मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने चिखली से 3 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. इसके अलावा कुआ से 2 बाल श्रमिकों और डूंगरपुर शहर से एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया गया है. छुड़वाए गए बाल श्रमिक दूकान, रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे.

पढ़ेंः कोटा के रामगंजमंडी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, चाइल्ड लाइन और पुलिस टीम ने सभी बाल श्रमिकों को मुक्त करवाते हुए जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. जहां से बाल कल्याण समिति ने सभी बाल श्रमिकों को बाल सम्प्रेषण गृह में रखने के निर्देश दिए है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भरत भट्ट ने बताया कि बाल श्रमिकों के परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी. बाल श्रमिकों ने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने लग गए थे. वहीं बच्चो को फिर से स्कूलों से जोड़ने से लिए प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details