राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना के 57 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1165 - 57 नए पॉजिटिव मामले

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 57 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डूंगरपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1165 पर पहुंच गया है.

राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
डूंगरपुर में 57 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Aug 29, 2020, 6:06 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण आंकड़े में तेजी से वृद्धि हो रही है. शनिवार को डूंगरपुर में 57 नए कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1165 पर पहुंच चुका है. बता दें कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 57 नए कोरोना पॉजिटीव केस सामने आए हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता महेंद्र डामोर ने बताया कि 184 सैंपल की रिपोर्ट में से 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

डॉ. डामोर ने बताया कि इसमें से सर्वाधिक मरीज सांगवाड़ा ब्लॉक से 30 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ ही सांगवाड़ा ब्लॉक जिले में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. डामोर ने बताया कि डूंगरपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों से 16 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही खेड़ा कछवासा से 9 और कनबा से 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

इधर कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव आए मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाल रहा है.

पढ़ें:डूंगरपुर: NEET और JEE की परीक्षाओं के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर मनमानी का आरोप

डूंगरपुर में कोरोना से एक और मरीज की मौत..

जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिले में रोज कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ रहे है. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना से जिले में यह 14वीं मौत हुई है. वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1100 के पार पंहुच गया है. अगस्त के इस महीने में ही अब तक 400 से ज्यादा नए पॉजिटीव मरीज सामने आए हैं. वहीं इसी महीने में आधा दर्जन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details