डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण आंकड़े में तेजी से वृद्धि हो रही है. शनिवार को डूंगरपुर में 57 नए कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1165 पर पहुंच चुका है. बता दें कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 57 नए कोरोना पॉजिटीव केस सामने आए हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता महेंद्र डामोर ने बताया कि 184 सैंपल की रिपोर्ट में से 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
डॉ. डामोर ने बताया कि इसमें से सर्वाधिक मरीज सांगवाड़ा ब्लॉक से 30 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ ही सांगवाड़ा ब्लॉक जिले में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. डामोर ने बताया कि डूंगरपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों से 16 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही खेड़ा कछवासा से 9 और कनबा से 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
इधर कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव आए मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाल रहा है.