डूंगरपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Dungarpur) को लेकर लगातार सेंटर की संख्या बढ़ रही है. जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लॉचिंग की गई, उस समय जिले में 4 कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र थे. इसके बाद विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी करते हु 19 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं, जहां डॉक्टर सहित चिकित्साकर्मियों और आईसीडीएस कार्मिकों को टीके लगाएं जा रहे हैं.
सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में 12 हजार 209 कोरोना वॉरियर्स को फर्स्ट फेज में कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था. जिसमें से अब तक 6 हजार 617 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं 5 हजार 592 लोगों का टीकाकरण अब भी नहीं हुआ है या कई कार्मिक टीकाकरण करवाने के लिए नहीं आए हैं. इसमें से 2006 स्वास्थ्कर्मी हैं, जिनका वैक्सीनेशन बाकी है.