राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : नवरात्रि स्थापना पर शहर की 500 बेटियां लगाएंगी फलदार पौधे, नाम होगा ''डिकरियों नी वाड़ी'' - डूंगरपुर में बेटियां लगाएंगी पौधे

डूंगरपुर में नवरात्रि स्थापना के दिन शहर की 500 बेटियां फलदार पौधे लगाएंगी. साथ ही इस बगीचे का नाम बेटियों के ही नाम पर ''डिकरियों नी वाड़ी'' होगा.

डूंगरपुर में 500 बेटियां लगाएंगी पौधे, 500 daughters will sapling plant in Dungarpur, dungarpur latest news, डूंगरपुर ताजा खबर

By

Published : Sep 22, 2019, 12:05 PM IST

डूंगरपुर. स्वच्छता, विकास, पर्यटन और सौन्दर्य में डंका बजाने के बाद नगर परिषद अब शहर की बेटियों के नाम एक फलदार बगीचा बनाने की तैयारी में है. जिसमें शहर की बेटियों के हाथों ही विभिन्न फलदार पौधे लगाए जाएंगे. इस बगीचे का नाम बेटियों के ही नाम पर ''डिकरियों नी वाड़ी'' होगा.

शहर की 500 बेटियां लगाएंगी फलदार पौधे

बता दें कि नगर सभापति केके गुप्ता ने अब बेटियों को प्रेरित करने के लिए पहला ऐसा फलों का बगीचा तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसका नाम बेटी के नाम पर होगा. इस बगीचे में 500 बेटियां एक साथ 500 फलदार पौधे लगाएंगी. सभापति का दावा है कि यह प्रदेश का पहला ऐसा फलों का बगीचा होगा, जो बेटियों के नाम पर होगा.

गुप्ता ने बताया कि मां स्वरूप बेटियों से यह पौधे लगाने का निर्णय लिया है. ताकि आमजन में पर्यावरण और बेटी संरक्षण का सन्देश पहुंचाया जा सके. पौधरोपण की शुरुआत 29 सितम्बर नवरात्र स्थापना पर की जाएगी.

पढ़ेंः डूंगरपुर में डेढ़ महीने पहले लापता युवक की हुई थी हत्या, शव बरामद...आरोपी भाई गिरफ्तार

भंडारिया गौ शाला स्थित एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत होगी. जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को गौशाला स्थित 29 हजार स्कवायर फीट में बनने वाले बगीचे में पौधरोपण के लिए बुलाया जाएगा. खास बात यह है कि बगीचे में सभी बेटियों के नाम वृक्षों पर अंकित किए जाएंगे. साथ ही उनकी जन्मतिथि भी उस पौधे पर अंकित की जाएगी. जिससे बेटियां अपने पौधें की सुरक्षा के लिए अपने जन्मदिन और रक्षाबंधन पर्व पर आकर अपने पौधे को रक्षा सूत्र बांधेंगी. बगीचे में चीकू, नीबू, अनार, जामुन और अमरूद के पेड़ लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details