राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 22 जून को 4 दुकानों में हुई चोरी का खुलासा, 5 शातिर चोर गिरफ्तार - Thief arrested in Dungarpur

डूंगरपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने 22 जून को कुशलमगरी इलाके में 4 दुकानों में हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनसे पूछताछ कर चोरी के माल का पता लगाया जा रहा है.

डूंगरपुर में चोरी, डूंगरपुर में चोर गिरफ्तार, dungarpur news
शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 9:42 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 11 दिन पहले कुशलमगरी इलाके में 4 दुकानों से साढ़े 4 लाख रुपए का सामान चोरी करने वाली गैंग के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

शातिर चोर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कुशालमगरी में 22 जून की रात को 4 जगहों पर चोरी की वारदात हुई थी. चोर दो मोटर वाइंडिंग और दो बैटरी की दुकानों से 140 किलो कॉपर का वायर, 12 मोटर, 60 बैट्रियां चोरी कर ले गए थे. इसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई थी. कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ की. जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे. इस आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि, जांच के दौरान पुलिस ने फलोज निवासी राजू कनिपा, ओबरी निवासी जीतू कनिपा, लिमड़ी निवासी सरदार कनिपा, पप्पू कनिपा और गजपुर निवासी रमेश कनिपा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर उन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये पढ़ें:युवक की हिम्मत से टला बड़ा हादसा, आग की लपटों से घिरे सिलेंडर को घर से लेकर आया बाहर

बता दें कि, पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त हुई एक पिकअप को बरामद किया गया है. इधर पुलिस मामले में आरोपियों से चोरी हुए वायर, बैट्रियां और अन्य सामग्री बरामदगी के प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई वारदाते खुलने की संभावना है. बताया जाता है कि पांचों आरोपी दोस्त है और इसके बाद ही उन्होंने मिलकर चोरी की वारदात की योजना बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details