डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण के चलते जिले में आज 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 297 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले में आज राहत की खबर है कि 235 मरीज ठीक हो चुके हैं. डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो चुके हैं. जिले में लगातार पॉजिटिव केस के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
जिले में आज 12 घंटो में 5 मरीजो की मौत हो चुकी है, जिसमें से 4 लोगों की मौत जिला कोविड अस्पताल में हुई है. इसमें से अधिकतर मरीजों के कोरोना के साथ फेफड़ों में संक्रमण हो जाने से मौत हुई है. हालांकि आज मौत का आंकड़ा भी कुछ कम हुआ है, लेकिन पांच लोगों की मौत से भी चिंता बढ़ी हुई है. वहीं अस्पताल में मौत के बाद माहौल गमगीन बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-झालाना लेपर्ड रिजर्व से आई खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड-LK
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट में जिले में 297 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. यह मरीज डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा व आसपुर ब्लॉक से विभिन्न गांवों से हैं. गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जिले में राहत की खबर रही कि 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में अभी 2162 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस है, जिनका चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां भी दी जा रही है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.