राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, 76 नए संक्रमित केस आए सामने - Death from Corona in Dungarpur

डूंगरपुर जिला प्रशासन के प्रयासों से अब कोरोना संक्रमण पर धीरे-धीरे अंकुश लग रहा है. हालांकि, मौत का आकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए, वहीं 5 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई.

Death from Corona in Dungarpur,  Global epidemic corona
कोरोना से 5 मरीजों की मौत

By

Published : May 28, 2021, 10:22 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के कारण जिले में 5 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 76 नए संक्रमित केस सामने आए है. जिले में राहत की बात यह है कि 168 संक्रमित मरीज रिकवर हुए है.

जिले में कोरोना संक्रमण के आकंड़ो में भले ही कमी आई है लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी 5 से 10 के बीच में ही अड़ा हुआ है. जिले में कोरोना के कारण 5 मरीजों की मौत हो गई है. इन सभी मरीजों की मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड व आईसीयू वार्ड से हुई है. अस्पताल में लगातार हो रही मौत से माहौल गमगीन बना हुआ है. हालांकि प्रशासन मौत के आंकड़े को कम करने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन मौत की संख्या में उतनी कमी नहीं आ पाई है.

पढ़ें-डूंगरपुर: निजी कंपनी उड़ा रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, वाहनों में खचाखच भरकर आ रहे श्रमिक

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई रिपोर्ट में जिले में 76 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो डूंगरपुर शहर सहित विभिन्न ब्लॉक और गांवों से पॉजिटिव आये हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी आई है. जिले में 168 संक्रमित मरीज रिकवर हुए है, जो पॉजिटिव मरीजों की संख्या से ज्यादा है. जिले में वर्तमान में 1053 संक्रमित मरीज है, जिनका जिला कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. चिकित्सा विभाग भी लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details