डूंगरपुर.प्रदेश में फैल रही कोरोना जैसी माहामारी से बचाव को लेकर सरकार, प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. यह माहामारी ज्यादा नहीं फैले इसके लिए लोगों को भी लगातार जागरूक करते हुए उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, डूंगपुर में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग विदेश या अन्य राज्यों से लौटकर आए है, उनकी चिकित्सा विभाग और प्रशासन की ओर से सर्वे करवाई जा रही है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के नाम-पते, आने की तारीख और स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
दरअसल, डूंगरपुर जिले में अब तक 12 संदिग्धों की जांच करवाई गई थी, जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है. राहत की खबर यह है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. इसके अलावा मंगलवार को 2 युवतियों सहित 5 नए संदिग्ध सामने आए है, जिन्हें सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी शिकायतें थी, जिस पर चिकित्सकों ने जांच करते हुए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है. साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच के लिए उदयपुर लेबोरेट्री के लिए भेजे दिया है. वहीं, चिकित्सकों की टीम लगातार मरीजों पर निगरानी रखे हुए है और उनका इलाज भी किया जा रहा है.