डूंगरपुर. सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई शुरू करने के बाद मिली सफलता को देखते हुए अब इस शैक्षणिक सत्र से 5 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. नए स्कूलों में इंग्लिश के एक्सपर्ट शिक्षकों को साक्षात्कार के जरिए भर्ती की जा रही है.
डूंगरपुर में 5 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे डूंगरपुर जिले में 5 नए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर स्कूल नए शैक्षणिक सत्र में शुरू किए जा रहे हैं. इसके लिए डाइट परिसर में प्रदेश स्तरीय पैनल के जरिए स्टाफ की भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं. दरसल पिछले साल टाउन सीनियर स्कूल में जिले का पहला महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किया गया था, जिसमें बच्चों के अच्छे नामांकन और रुचि को देखते हुए इस साल पांच नए स्कूल खोले जा रहे हैं.
नए शैक्षणिक सत्र में जिले के दोवड़ा, साबला, गलियाकोट, चिखली और झोथरी ब्लॉक मिलाकर कुल 5 नए स्कूल शुरू किए जा रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत प्रिंसीपल और फर्स्ट ग्रेड के इंटरव्यू निदेशालय, सेकंड ग्रेड के संयुक्त निदेशक और थर्ड ग्रेड सहित लैब असिस्टेंट, लैब बॉय के लिए साक्षात्कार जिला स्तर पर लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की दी जाएगी सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
ऐसे में जल्द ही इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी और इस सत्र से बच्चों के प्रवेश शुरू हो जाएंगे. बता दें कि जिले में कई निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित है, जबकि सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई नहीं होने के कारण ही वे निजी स्कूलों में प्रवेश लेते थे, लेकिन अब नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से फायदा मिलेगा.