डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मेडिकल कॉलेज से रविवार शाम को आई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 518 पहुंच गया है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार शाम को एक रिपोर्ट सामने आई. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 203 सैंपल की रिपोर्ट में से 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.
पढ़ेंःSpecial : कोरोना के कारण बढ़ रहे हैं मानसिक अवसाद के मरीज...
उन्होंने बताया कि इसमें से 3 मरीज डूंगरपुर शहर से है. वहीं एक-एक मरीज कनबा और रामगढ़ गांव से आया है. डॉ. डामोर ने बताया डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी 9 वर्षीय बालिका है, जिसके बीमार होने पर जिला अस्पताल ले गए थे, जिसे आइसोलेशन में भर्ती कर सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं शहर के नया बस स्टैंड क्षेत्र से दो किशोरियां कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनकी मां भी तीन दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई थी. मां के संपर्क में आने पर दोनों बेटियां पॉजिटिव आई है. नए कोरोना मरीजों के आने से चिकित्सा विभाग और प्रशासन लगातार अलर्ट पर है.
पढ़ेंःकोरोना से जंग: प्रवासियों के आने के बाद लगाई पूरी ताकत, जांच के मामले में 22वें से 5वें स्थान पर पहुंचा सीकर
कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. बता दे कि डूंगरपुर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 518 तक पहुंच गया है. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बाहर निकलने पर मास्क लगाना भी अनिवार्य है.