डूंगरपुर. जिले में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के 5 नए केस आए हैं, जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि जिले का लिमड़ी गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसके साथ ही जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 421 तक पहुंच गया है.
डूंगरपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल डूंगरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 5 कोरोना पॉजिटिव केस में से 4 सागवाड़ा ब्लॉक के लिमड़ी गांव से है तो वहीं एक पॉजिटिव केस आसपुर ब्लॉक के पूंजपुर गांव से है.
पढ़ें:डूंगरपुर: वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर कटारिया ने ली पदाधिकारियों की बैठक
लिमड़ी गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बुधवार को नए पॉजिटिव केस में लिमड़ी गांव से दो पति-पत्नी भी हैं, जबकि इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. जिसमें से एक महिला का पति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आया था. ये सभी लोग एक ही परिवार से है, इसके अलावा पूंजपुर में एक 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.
नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, चिकित्सा विभाग ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दिया है. बता दें कि 5 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ जिले का आंकड़ा भी 421 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से अब तक 382 लोगों की छुट्टी हो चुकी है.