राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : एक ही गांव के 5 लोग आए कोरोना की चपेट में, जिले में कुल आंकड़ा पहुंचा 412 पर

देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं, डूंगरपुर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 412 हो गई है.

डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news
डूंगरपुर में सामने आए 5 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 21, 2020, 3:28 PM IST

डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार सुबह आई रिपोर्ट में भी 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है, जो सागवाड़ा ब्लॉक के एक ही गांव के निवासी हैं. इसमें से एक मां और बेटा हैं जो पिछले दिनों ही कोरोना संक्रमित अपने भाई के संपर्क में आए थे और इसके बाद वो भी पॉजिटिव आए हैं.

डूंगरपुर में सामने आए 5 नए कोरोना मरीज

डूंगरपुर जिले में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है और अब सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार सुबह 150 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई.

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी 5 कोरोना पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक के पारड़ों का मेहता गांव से हैं, जिसमें एक महिला, एक बच्चा और 3 पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 412 तक पंहुच गया है.

पढ़ें-विश्व योग दिवसः इस बार मैदान में नहीं सोशल मीडिया के जरिए घरों पर ही होगा योग

सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट में बताया कि पारड़ो का मेहता गांव में कोरोना पॉजिटिव आए पांच में से एक मां और उसका 10 साल का बेटा है, जो पिछले दिनों ही कोरोना पॉजिटिव आए लिमड़ी निवासी अपने भाई के संपर्क में आए थे. इसके बाद इसकी सैंपलिंग कार्रवाई गई थी और अब उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

डूंंगरपुर में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 412 पर

वहीं, गांव के 3 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि चिकित्सा विभाग की टीमें उनकी हिस्ट्री खंगाल रही है. डॉ. पंकज खांट ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को अब सागवाड़ा माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं, लगातार नए कोरोना पॉजिटिव केस से चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details