डूंगरपुर: लगातार बढ़ रहे शराब माफिया (Liquor Mafia) और तस्करों के बुलंद हौसलों पर विराम लगाने के लिए पुलिस ने खासतौर पर राजस्थान- गुजरात बॉर्डर एरिया पर मुहिम चला रखी है. अपने अभियान की सफलता के लिए पुलिस मुस्तैदी से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेती है. इसी तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रोले को रोका गया तो उसमें से 5 लाख कीमत की शराब मिली.
एसपी सुधीर जोशी ने जानकारी दी कि टिप के आधार पर कार्रवाई (Action On Tip) की गई. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी (Liquor Smuggling) की सूचना मिलने के बाद रतनपुर बॉर्डर (Smuggling On Ratanpur Border) पर नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रोले को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सोपस्टोन पाउडर के कट्टों के पीछे अवैध शराब छुपाकर रखी मिली. पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया साथी राजसमंद निवासी चालक गणपत वैष्णव और उसके सहयोगी लूम सिंह को पकड़ लिया.