डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है. जिले में पिछले 24 घण्टों में 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इन सभी मरीजों की मौत जिला कोविड अस्पताल में हुई है. इसमें एक घटाउ पंचायत के सरपंच प्रकाश की भी मौत हुई है.
वहीं सागवाड़ा और गलियाकोट से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. अस्पताल में मरीजों की मौत लगातार हो रही है, हालांकि आंकड़ा कुछ कम हुआ है, लेकिन इससे अस्पताल में गमगीन माहौल बना हुआ है. इनमें अधिकतर लोगों की मौत फेफड़ों में संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण बताई जा रही है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट के आधार पर जिले में 131 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवो से संक्रमित केस आये हैं. वहीं डूंगरपुर जिले से राहत की खबर भी आई है. जिले में 641 संक्रमित मरीज ठीक हुए है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत की अपील पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दिया 3 करोड़ रुपए का बजट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में रिकवर हुए मरीजों से जिले में सुकून मिला है. जिले में अभी करीब 2118 एक्टिव केस है, जिनकी चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां दी जा रही है. प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है.