राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 49 लोग घायल, इलाज जारी

डूंगरपुर में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हो गए. जिसमें कुल 49 लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

डूंगरपुर सड़क हादसा, dungarpur road accidents
डूंगरपुर सड़क हादसा

By

Published : Feb 6, 2020, 3:41 PM IST

डूंगरपुर. जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाए हुईं. जिसमें 49 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आसपुर और जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर है. एक घटना आसपुर थाना क्षेत्र के खोती गांव के पास पिकअप पलटने से हुई, तो दूसरी कोतवाली थाना क्षेत्र में तीजवड़ के पास ऑटो और कार की भिड़ंत के कारण हुई है.

दो अलग-अलग सड़क हादसों में 49 लोग घायल

जानकारी के अनुसार उदयपुर से आ रही एक पिकअप आसपुर से आगे जाते ही खोती गांव के पास, एक बाइक को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार 24 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद मौके पर हाहाकार की स्थिति बन गई.

सूचना पर आसपुर पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को आसपुर अस्पताल पंहुचाया गया. जहां से गंभीर घायल 12 जनों को डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं 15 लगों का आसपुर अस्पताल में ही इलाज करवाया गया. दुर्घटना में घायल सभी लोग उदयपुर के केशरियाजी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो बेणेश्वरधाम स्थित त्रिवेणी संगम में अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे.

पढ़ें: स्पेशल: खेल से खिलवाड़...मिट्टी में खिलाते हैं और उम्मीद सोने का पदक लाएं

वहीं दूसरे हादसे में सागवाड़ा रोड पर एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो और कार में सवार 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया. एक साथ कई घायलों के आ जाने से 5 से 6 डॉक्टरों की टीम इलाज में जुट गई. इस हादसे में लोगो के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए, तो किसी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. ऑटो में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे, जो वलोता में एक शोक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहे थे. घायल कोतवाली थाना क्षेत्र के ही थाणा और बलवाड़ा गांव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details