राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पटाखा व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई, 440 कार्टन विस्फोटक पटाखे जब्त, व्यापारी गिरफ्तार - डूंगरपुर में अवैध पटाखे जब्त

डूंगरपुर में पुलिस ने अवैध तरीके से पटाखे से भरे एक गोदाम को जब्त करते हुए पटाखा व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से 440 कार्टन अवैध पटाखे जब्त किए गए है.

डूंगरपुर में पटाखों पर कार्रवाई, Action on firecrackers in Dungarpu, डूंगरपुर की खबर, dungarpur news

By

Published : Oct 27, 2019, 11:34 AM IST

डूंगरपुर.सदर थाना पुलिस ने जिले के सबसे बड़े पटाखा व्यवसायी पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध तरीके से पटाखों से भरे गोदाम को जब्त करते हुए पटाखा व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस को सुरपुर गांव में पटाखे के गोदाम में भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक भंडारण की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने गोदाम पर दबिश दी. पुलिस ने वहां पर अवैध रूप से स्टॉक किए गए 440 कार्टून बरामद किए है.

440 कार्टन विस्फोटक पटाखों के साथ व्यापारी को किया गिरफ्तार

जिसमें अवैध रूप से पटाखे भरे हुए थे. पुलिस पूछताछ में व्यापारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. बता दें कि पुलिस ने मामले में पटाखा व्यापारी प्रताप उर्फ राणा सिंधी को अवैध रूप से विस्फोटक भंडारण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः डूंगरपुर : BOB देवल में बड़ी चोरी का प्रयास, लॉकर रूम नहीं टूटने से बच गए 6 लाख 38 हजार रुपए

वहीं, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 440 कार्टन अवैध पटाखे जब्त कर लिए है. फिलहाल, पुलिस ने पटाखा गोदाम को सीज कर दिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी सिंधी कॉलोनी निवासी प्रताप उर्फ राणा से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि डूंगरपुर शहर में भी आरोपी की पटाखों की बड़ी दुकान है और उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किया जाना संबंधित कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details