डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के पुलिस विभाग ( Police Department ) की ओर से बुधवार को हेड कांस्टेबल ( Head Constable ) पद से एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई. 8 पदों के लिए लिखित परीक्षा में 42 हेड कांस्टेबल शामिल हुए. परीक्षा पुलिस लाइन के साईं मंदिर सभागार में आयोजित की गई. एसपी कालूराम रावत ने बताया की पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइन के साईं मंदिर सभागार में हेड कांस्टेबल पद से एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 8 एएसआई पद के लिए परीक्षा हुई.
डूंगरपुर: ASI बनने की होड़, 8 पदों के लिए 42 हेड कांस्टेबल ने दी परीक्षा - डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर जिले के पुलिस विभाग (Police Department ) की ओर से बुधवार को हेड कांस्टेबल ( Head Constable) पद से एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई. 8 पदों के लिए लिखित परीक्षा में 42 हेड कांस्टेबल शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास जाली नोट के साथ पकड़ी पूरी गैंग, नकली नोटों की खेप बरामद
इस परीक्षा में 42 हेड कांस्टेबल ने परीक्षा दी. इस दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए लिखित परीक्षा ली गई. हेड कांस्टेबल अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुसार केंद्र पर बैठाया गया. लिखित परीक्षा के बाद परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. परीक्षा में पास होने वाले हेड कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.