डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैब से शनिवार को दो सैंपल रिपोर्ट सामने आई है. सुबह के समय रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव केस आये थे, जबकि शाम के समय दूसरी रिपोर्ट में 37 नए केस की पुष्टि हुई.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि इसमें 16 महिलाएं व 21 पुरुष पॉजिटिव आये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर शहर और आसपास से 7 पॉजिटिव केस आये हैं. जिसमें सुभाषनगर से 2, प्रतापनगर, गांधी आश्रम, न्यू कॉलोनी व डूंगरपुर ब्लॉक में आसेला गांव से 1-1 केस आये हैं. इसके अलावा आसपुर से 6 और रायकी गांव से 1 पॉजिटिव केस सामने आये.
पढ़ें- स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत
इसी तरह सागवाड़ा ब्लॉक में सर्वाधिक 23 केस आये हैं. जिसमें सागवाड़ा नगर से 4, सरोदा गांव से 13, दिवड़ा बड़ा से 2, कानपुर से 1 केस की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा गंभीर और उम्रदराज मरीजों को कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. फिलहाल जिले में कुल कुल संक्रमित ओं की संख्या 1558 हो गई है.