राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पशुघर में छुपाकर रखी 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Dungarpur News

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम ने एक घर में बने पशुघर से 40 पेटी शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर न्यूज, Illegal liquor seized in dungarpur
डूंगरपुर में 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

By

Published : Mar 5, 2021, 8:17 PM IST

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के छेला खेरवाड़ा में एक घर पर दबिश दी. इस दौरान डीएसटी ने एक मकान के पशुघर से अवैध रूप से छुपाकर रखी हुई 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद की है. वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी सुधीर जोशी ने बताया की मुखबिर के जरिए छेला खेरवाड़ा गांव में कांतिलाल हडात के घर में अवैध शराब को छुपाकर रखने की सूचना मिली थी. जिस पर जिला स्पेशल पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, नवीन, मुकेश टीम के साथ मौके पर पंहुचे और घर पर दबिश दी. इस दौरान कान्तिलाल के घर में बने पशुघर में शराब की अवैध पेटियां छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने मौके से राजस्थान निर्मित 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी कांतिलाल को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके से माल और आरोपी को लाते हुए सदर थाना पुलिस को सुपुर्द किया.

यह भी पढ़ें.सीकर: पाटन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में SNKP कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव को किया गिरफ्तार

वहीं सदर थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी कांतिलाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शराब के सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है आरोपी अवैध तरीके से शराब तस्करी इर बेचने का काम करता है. फिलहाल, पुलिस मामले में अन्य आरोपियों के बारे में भी पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details