डूंगरपुर. जिले के चितरी थाना क्षेत्र में गोरेश्वर आश्रम मोड़ के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया.
चितरी थाना पुलिस के अनुसार दिवड़ा छोटा निवासी पंकज पाटीदार, उसकी पत्नी और 4 साल की बेटी गुरुवार को बाइक से जा रहे थे. वे इलाज के लिए अस्पताल जाने के लिए निकले थे. इस दौरान सागवाड़ा रोड पर गोरेश्वर आश्रम मोड़ पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद तीनों को निजी वाहन से सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 4 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया.