राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डीएसटी ने 2 लग्जरी कारों से पकड़ी 2.50 लाख की अवैध शराब, 4 तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर में स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध शराब को गुजरात ले जाते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 2 लग्जरी कारों से करीब ढाई लाख रुपए की शराब बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है.

rajasthan news, dungarpur news
अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए 4 तस्कर

By

Published : Aug 22, 2020, 3:14 PM IST

डूंगरपुर. जिले की स्पेशल पुलिस टीम को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध शराब से भरी दो लग्जरी कारों को पकड़ा है और उनसे लाखों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कार के जरिए अवैध शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे.

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत डूंगरपुर की स्पेशल पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए 4 तस्कर

एसपी जय यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिए छोटी कारों से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में राजपुर घाटी में नाकेबंदी कर दी और वाहनों की तलाशी की जाने लगी. इस दौरान एक स्विफ्ट कार आते हुए दिखाई दी. जिसे रोकने का इशारा किया तो उसके पीछे ही आ रही एक दूसरी कार के चालक ने पुलिस को देखकर कार घुमाकर फरार होने लगा. जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए करीब 3 किमी दूर सतीरामपुर गांव के पास उस कार को भी पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों कारों से 40 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

पढ़ें-BTP कार्यकर्ताओं ने की कांग्रेस यूथ प्रदेशाध्यक्ष के बयान की निंदा, जताया विरोध

इधर पुलिस ने एक कार से चार अलग-अलग नम्बर प्लेट भी बरामद की हैं. जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस की स्पेशल टीम ने शराब और तस्कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. अब कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details