डूंगरपुर.होली के त्योहार के चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया था. इस अभियान के दौरान चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 4 सैंपल फेल हो गए हैं. वहीं अब इस मामले में चिकित्सा विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 4 सैंपल फेल हो गए है. वहीं इन खाद्य पदार्थो में मिलावट, मिस ब्रांडेड और खाने के लिए अयोग्य साबित हुए है. इस सबंध में सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि फेल सैंपल में बिछीवाड़ा रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बागेश्री का सीताराम ब्रांड का घी का सैंपल फैल हो गया है. जो इसी ब्रांड का घी जिले में कई दुकानों पर खूलेआम बिकता है.