डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं, और अब यह आंकड़ा साढ़े चार सौ के करीब पहुंच गया है. जिले में गुरुवार को कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. वहीं जिस महिला की मौत हुई उसी का 70 वर्षीय भाई भी कोरोना पॉजिटिव आया है. महिला और उसका भाई सहित 9 लोग एक साथ मुम्बई से एक कार में लौटे हैं. लेकिन महिला सहित 7 लोग अपनी बेटी के घर उतर गए थे तो वहीं भाई और उसका बेटा साबला में अपने घर चले गए थे.
महिला को गुरुवार की सुबह मौत के बाद उसके भाई सहित परिवार के लोगों को आइसोलेशन में भर्ती कर सैंपल लिए गए थे, जिसमें मृतक महिला समेत उसका भाई व 2 अन्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं आसपुर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.अलंकार गुप्ता ने बताया कि पचलासा निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो 29 जून को अहमदाबाद से लौटा था और इसके बाद उसको उसके घर पर ही होम क्वारेंटिंन किया गया था.
इसके अलावा पारडा ईटीवार निवासी एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. यह महिला हाई रिस्क पेशेंट है, जिसको पहले से ही कई तरह की बीमारियां है. महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री या कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी नहीं है, लेकिन चिकित्सा विभाग की टीम जांच कर रही है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.