राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 446

डूंगरपुर में गुरुवार 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सभी आसपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 446 तक पंहुच चुका है.

dungarpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं

By

Published : Jul 3, 2020, 12:33 AM IST

डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं, और अब यह आंकड़ा साढ़े चार सौ के करीब पहुंच गया है. जिले में गुरुवार को कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. वहीं जिस महिला की मौत हुई उसी का 70 वर्षीय भाई भी कोरोना पॉजिटिव आया है. महिला और उसका भाई सहित 9 लोग एक साथ मुम्बई से एक कार में लौटे हैं. लेकिन महिला सहित 7 लोग अपनी बेटी के घर उतर गए थे तो वहीं भाई और उसका बेटा साबला में अपने घर चले गए थे.

महिला को गुरुवार की सुबह मौत के बाद उसके भाई सहित परिवार के लोगों को आइसोलेशन में भर्ती कर सैंपल लिए गए थे, जिसमें मृतक महिला समेत उसका भाई व 2 अन्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं आसपुर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.अलंकार गुप्ता ने बताया कि पचलासा निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो 29 जून को अहमदाबाद से लौटा था और इसके बाद उसको उसके घर पर ही होम क्वारेंटिंन किया गया था.

इसके अलावा पारडा ईटीवार निवासी एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. यह महिला हाई रिस्क पेशेंट है, जिसको पहले से ही कई तरह की बीमारियां है. महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री या कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी नहीं है, लेकिन चिकित्सा विभाग की टीम जांच कर रही है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें:डूंगरपुर में बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई, 24 बालश्रमिक मुक्त, 5 मेट गिरफ्तार

वहीं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.अलंकार गुप्ता ने बताया कि साबला, पारडा ईंटीवार व पचलासा में कल शुक्रवार से सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा. बता दें कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 446 तक पंहुच गया है. जबकि गुरुवार को पहली मौत भी हुई, वहीं अब तक करीब 400 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी कर दी गई है.

राजस्थान कोरोना अपडेट...

राजस्थान में कोरोना का खौफ अनलॉक-2 के बाद भी बरकरार है. गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 115 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं रात 8:30 बजे तक ये आंकड़ा 350 तक पहुंच गया. प्रदेश में गुरुवार शाम तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18 हजार के पार. वहीं 430 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details