राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 4 नए कोरोना मरीज, 500 के पार आंकड़ा

डूंगरपुर में गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में जहां 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, वहीं, गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में एक दिन में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इसी के साथ आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है.

डूंगरपुर में कोरोना मरीज, Dungarpur News
डूंगरपुर में मिले 4 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 16, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 11:01 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में जहां 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, वहीं, गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें से एक मरीज डूंगरपुर शहर और 3 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इसी के साथ जिले में आंकड़ा 501 पर पहुंच गया है.

पढ़ें:बेनीवाल का Tweet: राजे बचा रहीं गहलोत की अल्पमत वाली सरकार, कई कांग्रेसी विधायकों से किया संपर्क

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि शाम को मेडिकल कॉलेज की लेबोरेट्री से 315 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला डूंगरपुर शहर के बस स्टैंड की निवासी है. इसके अलावा 3 मरीज सांगवाड़ा ब्लॉक से हैं, जिसमें एक मरीज गोवाडी गांव से और 2 मांडव गांव से हैं.

पढ़ें:Plasma Therapy के लिए चिकित्सा विभाग की नई व्यवस्था, Corona से ठीक हुए मरीजों की डिटेल करेगी तैयार

डॉ. महेंद्र डामोर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं, चारों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करके उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. जिले में बढ़ते कोरोना के आंकड़े को लेकर चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन की टीमें लगातार अलर्ट मोड पर हैं. इन मरीजों के सामने आने के बाद इनके गांव में सर्वे और सैंपलिंग की कार्रवाई की भी जा रही है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 27,174

राजस्थान में गुरुवार को 737 नए कोरोना मरीज सामने आए और 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 27,174 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 538 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,51,952 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 19,970 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19,435 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,666 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Last Updated : Jul 16, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details