डूंगरपुर. उदयपुर संभाग के दूसरे सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सोमवार को 4 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर 13 मार्च को बड़ी कार्रवाई की थी. मामले में पुलिस ने बड़ी संख्या में बजरी खनन करते छोटी-बड़ी नावें और हजारों टन बजरी जब्त की थी. अवैध बजरी खनन को लेकर दोवड़ा थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस बजरी माफियाओं की तलाश कर रही थी.
मामले में जांच अधिकारी और कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि अवैध बजरी खनन के मामले में 4 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने वांछित आरोपी करणसिंह, वल्लभराम, राकेश और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...एक गिरफ्तार
बता दें, सोमकमला आंबा बांध उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा बांध है. इसमें से बड़े पैमाने पर बजरी माफिया बजरी का अवैध खनन करते हैं. बांध में कई बड़ी नावे चलाकर मशीनों के जरिये बजरी के अवैध खनन किया जाता है, जिस पर लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है.