डूंगरपुर.प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत गुरुवार से होगी. डूंगरपुर जिले में भी 4 इंदिरा रसोई केंद्र शुरू किए जा रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से लोगों को सस्ती दर पर भरपेट भोजन मिल सकेगा.
डूंगरपुर में इंदिरा रसोई को लेकर जिला कलेक्टर और नगर परिषद सभापति ने की पत्रकार वार्ता पढ़ें:परिवहन मंत्री ने किया नोहर डीटीओ कार्यालय का उद्घाटन, कहा- जनता को सौगात देने का समय है
डूंगरपुर में इंदिरा रसोई योजना को लेकर जिला कलेक्टर कानाराम ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की. इस दौरान कलेक्टर कानाराम ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसी उद्देश्य से सरकार की ओर से इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की जा रही है. डूंगरपुर शहर में तीन और सागवाड़ा में एक रसोई केंद्र शुरू किया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है.
जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि डूंगरपुर नगरपरिषद क्षेत्र में नया बस स्टैंड, जिला अस्पताल के सामने और कलेक्ट्रेट के पास जेल के सामने इंदिरा रसोई केंद्र खोले जाएंगे. इन केंद्रों पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को महज 8 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है, जो भोजन बनाकर देगी. यहां भोजन के लिए आने वाले लोगों का फोटो खींचा जाएगा और टोकन का आवंटन होने के बाद खाना मिलेगा.
पढ़ें:Exclusive: छात्र संघ चुनाव पर विचार करना संभव नहीं, पहले रेगुलर पढ़ाई पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री
वहीं, पत्रकार वार्ता में मौजूद डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर में कई लोग बाहर से आते हैं. लेकिन, उन्हें होटल पर महंगा खाना मिलता है. इस कारण भरपेट खाना नहीं खा पाते हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार की ओर से शुरू की जा रही इंदिरा रसोई योजना से लोगों ने 8 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. इससे कई लोगों को फायदा होगा. इंदिरा रसोई योजना का उद्घाटन 20 अगस्त को किया जाएगा.