राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सागवाड़ा के बोहरावाड़ी में फिर कोरोना विस्फोट, 36 नए पॉजिटिव केस - Corona explosion in Bohrawadi Dungarpur

जिले में कोरोना रिटर्न तेजी से फैल रहा है. सागवाड़ा के बोहरावाड़ी में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद से चिकित्सा विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की जा रही है. यही कारण है कि रोजाना नए कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने आ रहे है.

Dungarpur corona case,  Dungarpur Sagwara Corona Case, Corona explosion in Bohrawadi Dungarpur
सागवाड़ा के बोहरावाड़ी में कोरोना विस्फोट

By

Published : Mar 8, 2021, 7:52 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिले में सोमवार को 36 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यह सभी कोरोना मरीज सागवाड़ा के बोहरावाड़ी से हैं. वहीं बोहरावाड़ी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सा विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है.

जिले में कोरोना रिटर्न तेजी से फैल रहा है. सागवाड़ा के बोहरावाड़ी में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद से चिकित्सा विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की जा रही है. यही कारण है कि रोजाना नए कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने आ रहे है.

पढ़ें- फलोदी में मिला उपकरण युक्त संदिग्ध बैलून, पुलिस ने लिया कब्जे में

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सोमवार को आई रिपोर्ट में 36 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है. जिसमे सभी मरीज सागवाड़ा के बोहरावाड़ी इलाके के हैं. इन सभी मरीजों को घरो में ही होम आइसोलेट किया गया है और दवाइयां दे दी गई हैं.

चिकित्सा विभाग की टीमें सोमवार को भी सागवाड़ा में सर्वे ओर सैंपलिंग के कार्य में जुटी रहीं. सोमवार को 94 सैंपल लिये गए हैं और उन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री में भेजा गया है. वहीं सागवाड़ा के बोहरावाड़ी इलाके में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया हुआ है. पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात हैं और निगरानी रखी जा रही है. लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details