डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात खराब होते जा रहे है. वहीं फेफड़ों में संक्रमण और ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने से कई लोगों की जान जा रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण और उसके लक्षणों से 19 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 15 लोगो की मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन, पॉजिटिव वार्ड ओर आईसीयू से हुई है.
वहीं आसपूर क्षेत्र के पिंडावल गांव के एक व्यक्ति की उदयपुर में मौत हुई है. वहीं ओबरी गांव के एक बुजुर्ग की सागवाड़ा अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई, हालांकि इसमें से कई मृतकों के कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. इधर, डुंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 350 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.