डूंगरपुर. कोरोना महामारी में हर कोई अस्पताल का नाम लेने से घबराता है तो वहीं डूंगरपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन किया है. एक महिला के पित्ताशय से पत्थरों (पथरी) के 345 टूकड़ों को निकालकर महिला को असहनीय दर्द से राहत दिलाई है.
दरअसल, जिला अस्पताल पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई रामस्वरूप निवासी सवाई माधोपुर की पत्नी पिछले कई महीनों से पेट के असहनीय दर्द से परेशान थी, जिसे लेकर वे कई बार अस्पतालों के चक्कर काट चुके और दवाइयां भी करवाई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.
जिसके बाद एसआई रामस्वरूप ने उनकी पत्नी की इस पीड़ा के बारे में डूंगरपुर जिला अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. महेश पुकार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि दर्द के कारण उनकी पत्नी खाना भी नहीं खा पाती है और तकलीफ बढ़ती जा रही है. इस पर डॉक्टरों ने उन्हें सवाई माधोपुर से यहां बुलाने के लिए कहा. डूंगरपुर आने के बाद उनकी कई तरह की जांचे करवाई गई, जिसने सामने आया कि महिला के पित्ताशय में 20 से 25 एमएम की पथरी है और इसी कारण उन्हें परेशानी हो रही है.