राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर जिला अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी, महिला के पित्ताशय से निकाले 345 पत्थर के टूकड़े

डूंगरपुर जिला अस्पताल में सोमवार को डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन किया है. एक महिला लंबे समय से पेट दर्द से परेशान हो रही थी. जिसके बाद आज डॉक्टरों ने महिला के पित्ताशय से पत्थरों (पथरी) के 345 टूकड़ों को निकाला है और महिला को दर्द से राहत दिलाई है.

डूंगरपुर पथरी का ऑपरेशन, rajasthan news
महिला के पित्ताशय से निकाले 345 पत्थर के टूकड़े

By

Published : Jun 7, 2021, 10:17 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना महामारी में हर कोई अस्पताल का नाम लेने से घबराता है तो वहीं डूंगरपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन किया है. एक महिला के पित्ताशय से पत्थरों (पथरी) के 345 टूकड़ों को निकालकर महिला को असहनीय दर्द से राहत दिलाई है.

महिला के पित्ताशय से निकाले 345 पत्थर के टूकड़े

दरअसल, जिला अस्पताल पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई रामस्वरूप निवासी सवाई माधोपुर की पत्नी पिछले कई महीनों से पेट के असहनीय दर्द से परेशान थी, जिसे लेकर वे कई बार अस्पतालों के चक्कर काट चुके और दवाइयां भी करवाई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.

जिसके बाद एसआई रामस्वरूप ने उनकी पत्नी की इस पीड़ा के बारे में डूंगरपुर जिला अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. महेश पुकार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि दर्द के कारण उनकी पत्नी खाना भी नहीं खा पाती है और तकलीफ बढ़ती जा रही है. इस पर डॉक्टरों ने उन्हें सवाई माधोपुर से यहां बुलाने के लिए कहा. डूंगरपुर आने के बाद उनकी कई तरह की जांचे करवाई गई, जिसने सामने आया कि महिला के पित्ताशय में 20 से 25 एमएम की पथरी है और इसी कारण उन्हें परेशानी हो रही है.

पढ़ें-महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के निलंबन पर बोले DLB डायरेक्टर, कहा- गहलोत सरकार की कार्रवाई निष्पक्ष

जिस पर डॉ. महेश पुकार ने ऑपरेशन कर पथरी निकालने की सलाह दी. इसके बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू करते हुए डॉ. महेश पुकार, डॉ. कमलेश डामोर, डॉ. सुनील सफत, डॉ. यश जैन, यश पाटीदार , डॉ. गिरीश ननोमा, एनेस्थिसिया की डॉ. ममता गोदा, डॉ. राजेन्द्र वर्मा और नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर आज उनका ऑपरेशन शुरू किया.

डॉक्टरों ने बताया कि यह दुर्लभतम पथरी का ऑपरेशन था, जिसमें अधिकतम पित्ताशय में एक या दो स्टोन होते है, परंतु ऑपरेशन के दौरान महिला के पित्ताशय से पत्थर के छोटे-छोटे 345 टुकड़े निकाले गए. करीब घंटेभर से ज्यादा समय तक डॉक्टरों की टीम जूझती रही और सफल ऑपरेशन किया. इससे महिला को अब असहनीय दर्द से राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details