राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जिले में अब तक के रिकॉर्ड 340 पॉजिटिव केस मिले, 2 संक्रमितों की मौत

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूट रहा है. जिले में पहली बार रिकॉर्ड 340 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि संक्रमित 2 लोगो की मौत हो गई है. वहीं जिले का प्रत्येक ब्लॉक अब कोरोना हॉट स्पॉट बनता जा रहा है, तो वहीं गांवों से भी बड़ी संख्या ने पॉजिटिव केस आ रहे हैं, जिससे प्रशासन व चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है.

Dungarpur corona news, corona patient in Dungarpur
जिले में अब तक के रिकॉर्ड 340 पॉजिटिव केस मिले

By

Published : Apr 10, 2021, 10:25 AM IST

डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. डूंगरपुर जिला कोरोना पॉजिटिव के मामले में टॉप 5 में शामिल हैं. जिले में होली के बाद रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं और रोज नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 340 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो जिले के विभिन्न ब्लॉक व गांवों से हैं.

जिले में अब तक के रिकॉर्ड 340 पॉजिटिव केस मिले

रिपोर्ट के अनुसार जिले में सर्वाधिक 89 केस सागवाड़ा ब्लॉक से आए हैं, जो ब्लॉक के अलग-अलग गांवों से हैं. इसके अलावा सागवाड़ा शहर से 15, आसपुर ब्लॉक से 13, बिछीवाड़ा ब्लॉक से 66, डूंगरपुर ब्लॉक से 57, सीमलवाड़ा से 48 और डूंगरपुर शहर से 50 नए पॉजिटिव केस आए हैं. इसके अलावा कोरोना की वजह से जिले में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कल 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

पढ़ें-असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर पूनिया ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- वे बाड़ेबंदी के एक्सपर्ट हैं

डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और रोजाना जिस तरह से नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. यह प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार से लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है. डूंगरपुर नगर परिषद में 5 वार्ड सहित जिले के विभिन्न गांवों में भी कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार से लेकर प्रशासन जागरूकता का संदेश दे रहा है. वहीं वेक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details