डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिले में 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 29 मरीज सागवाड़ा क्षेत्र के हैं. इसमें से 26 से बोहराबाड़ी के ही हैं. अब बोहराबाड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 136 तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमित में से कोई भी गंभीर मरीज नहीं है. सभी मरीजों में सामान्य लक्षण हैं और उन मरीजों को घरों में ही आइसोलेट करते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है.
बोहरावाड़ी में बाहरी लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद है और यहां कर्फ्यू लगा होने के कारण पुलिस के जवान दिन-रात गलियों में गश्त कर रहे हैं. वहीं यहां के लोग भी संक्रमण फैलने के डर से घरों में ही कैद है. पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद भी बिना मास्क के घूमने, सामूहिक रूप से घूमते हुए पाए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 52 लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटकर करीब 7000 रुपए का जुर्माना भी वसूला है. चालान काटने वाले लोगों में अधिकांश लोग बोहरावाड़ी क्षेत्र के आसपास के लोग हैं.