डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 32 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डूंगरपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,444 पर पहुंच गया है. साथ ही जिले में कुल कोरोना से मौतें 21 हो गई हैं. इसमें से डूंगरपुर शहर के अलावा सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा ब्लॉक से भी पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही जिले में कुल बता दें कि, 72 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार शाम को कोरोना से मौत हो गई है. जबकि इसी परिवार में एक भाई की 4 दिन पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी थी. मृतक बुजुर्ग का सोमवार को कोरोना सैंपल लिया गया था. इसके बाद उसे होम आइसोलेट किया गया था.
वहीं बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. शाम को आई रिपोर्ट में मृतक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम लगातार अलर्ट मोड पर आ गई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार देर शाम को 359 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 32 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.