राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगपुर में कोरोना का प्रकोप जारी, 32 नए मामले आए सामने - 32 नए मामले आए सामने

डूंगरपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 32 नए पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,444 पर पहुंच गया है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
कोरोना के 32 नए मामले आए सामने

By

Published : Sep 8, 2020, 10:41 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 32 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डूंगरपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,444 पर पहुंच गया है. साथ ही जिले में कुल कोरोना से मौतें 21 हो गई हैं. इसमें से डूंगरपुर शहर के अलावा सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा ब्लॉक से भी पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

कोरोना के 32 नए मामले आए सामने

इसके साथ ही जिले में कुल बता दें कि, 72 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार शाम को कोरोना से मौत हो गई है. जबकि इसी परिवार में एक भाई की 4 दिन पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी थी. मृतक बुजुर्ग का सोमवार को कोरोना सैंपल लिया गया था. इसके बाद उसे होम आइसोलेट किया गया था.

वहीं बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. शाम को आई रिपोर्ट में मृतक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम लगातार अलर्ट मोड पर आ गई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार देर शाम को 359 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 32 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

पढ़ें:उदयपुर में 33 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,063 पर

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि, पॉजिटिव आए मरीजों में डूंगरपुर, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा ब्लॉक के मरीज शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर शहर व आसपास से सर्वाधिक 14 पॉजिटिव केस आए हैं. जिसमें नवाडेरा, दर्जीवाड़ा, खेड़ा, बिलड़ी, कुशालमगरी, हाउसिंग बोर्ड, बालाजी नगर, थाणा, पुराना स्कूल से पॉजिटिव आए हैं.

इसके अलावा सीमलवाड़ा ब्लॉक में पीठ कस्बे से 10, सीमलवाड़ा से 5, माडा गांव से 3 और धंबोला गांव से 1 पॉजिटिव केस आया है. सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट, कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं कोरोना मरीजों के कांटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details