राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: क्वॉरेंटाइन में रुके UP के 308 लोगों की हुई घर वापसी, चेहरों पर दिखी खुशी - डूंगरपुर में कोरोना का असर

डूंगरपुर में फंसे यूपी के 308 लोगों को एक महीने बाद शुक्रवार देर रात उनके गृह प्रवेश के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दौरान घर जाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. इसमें से नाना भाई खांट होस्टल बिछीवाड़ा में 62, गर्ल्स हॉस्टल छापी में 63, मॉडल स्कूल बिछीवाड़ा में 162 और चिखली हॉस्टल में रुके हुए थे.

डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर में कोरोना का असर, डूंगरपुर में क्वारंटाइन प्रवासी, dungarpur news, quarantine migrants in dungarpur,
यूपी के 308 लोगों को भेजा गया उनके घर

By

Published : May 2, 2020, 5:10 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना वायरस की महामारी के बाद देशभर में लॉकडाउन के कारण डूंगरपुर में फंसे यूपी के 308 लोगों को एक महीने बाद शुक्रवार देर रात को उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दौरान घर जाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.

यूपी के 308 लोगों को भेजा गया उनके घर

आपको बता दे कि, देशभर में लॉकडाउन के बाद से ही डूंगरपुर में उत्तरप्रदेश के 308 लोग चार अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों में ठहरे हुए थे. इसमें से नाना भाई खांट होस्टल बिछीवाड़ा में 62, गर्ल्स हॉस्टल छापी में 63, मॉडल स्कूल बिछीवाड़ा में 162 और चिखली हॉस्टल में 21 लोग थे. ये लोग लगातार अपने घरों पर जाने की मांग कर रहे थे.

पढ़ेंःजयपुर से पटना के लिए रात 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों की घर वापसी

बता दें कि ये लोग कई बार भूख हड़ताल उतर गए. जिसके बाद प्रशासन ने आखिरकार एक महीने बाद शुक्रवार रात को क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे इन 308 सभी लोगों को रोडवेज की 11 बसों में बैठाकर रवाना किया कर दिया गया. इस दौरान बिछीवाड़ा एसडीएम राजेश कुमार, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्रसिंह राजावत, थानाधिकारी इंद्रजीत परमार और वार्डन हरिश्चंद्र मनात ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details