डूंगरपुर.कोरोना वायरस की महामारी के बाद देशभर में लॉकडाउन के कारण डूंगरपुर में फंसे यूपी के 308 लोगों को एक महीने बाद शुक्रवार देर रात को उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दौरान घर जाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.
आपको बता दे कि, देशभर में लॉकडाउन के बाद से ही डूंगरपुर में उत्तरप्रदेश के 308 लोग चार अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों में ठहरे हुए थे. इसमें से नाना भाई खांट होस्टल बिछीवाड़ा में 62, गर्ल्स हॉस्टल छापी में 63, मॉडल स्कूल बिछीवाड़ा में 162 और चिखली हॉस्टल में 21 लोग थे. ये लोग लगातार अपने घरों पर जाने की मांग कर रहे थे.